बिहार के पश्चिमी चंपारण में गुरुवार को कन्हैया कुमार को प्रशासन ने नागरिकता संशोधन बिल के ख़िलाफ़ रैली निकालने से रोका और हिरासत में ले लिया. इस घटना पर नीतीश कुमार ने दख़ल दिया है. नीतीश कुमार जिला प्रशासन को रैली रोकने के लिए फटकार लगाई. नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में हर नागरिक को विरोध का अधिकार है और राज्य की जिम्मेदारी है कि वो सुरक्षा मुहैया कराए. इसके बाद शुक्रवार को ये रैली फिर निकाली गई. उधर कन्हैया कुमार का आरोप है कि बीजेपी सांसद संजय जयसवाल के कहने पर उन्हें रोका गया.