बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार तय हो चुके हैं. पहले चरण में 18 ज़िलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन चुनावों में करोड़पति उम्मीदवारों की फेहरिस्त पर नज़र डालें तो एनडीए के 92 उम्मीदवार करोड़पति हैं तो महागठबंधन के 86 उम्मीदवार करोड़पति हैं.