लैंड बिल पर मोदी सरकार को जनता के सामने घुटने टेकने पड़े : नीतीश

  • 9:33
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2015
पटना में स्वाभिमान रैली में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने मेरे डीएनए को गड़बड़ कहा, मैं बिहार का हूं। हमारा डीएनए वही है, जो हर बिहारवासी का है। अब कल से पीएम कार्यालय में बिहार के लोग अपना डीएनए सैंपल भेजेंगे। उन्‍होंने हमारे स्‍वाभिमान को ललकारा है। पीएम मुझे अहंकारी कहते हैं, लेकिन हमारे रग-रग में स्‍वाभिमान है, जिससे हम समझौता नहीं कर सकते।

संबंधित वीडियो