निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले में विनय शर्मा नाम के गुनहगार की दया याचिका दिल्ली सरकार ने खारिज करने की सिफ़ारिश की है. दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने याचिका ख़ारिज करने की सिफ़ारिश में लिखा कि अपराध बेहद जघन्य था और याचिकाकर्ता ने दरिंदगी की थी. ऐसे केस में सख़्त सज़ा देना बेहद ज़रूरी है ताकि दूसरे लोगों में डर पैदा हो. निर्भया गैंगरेप मर्डर मामला 16 दिसंबर 2012 का है. इसके 6 दोषियों में एक राम सिंह ने 2013 में तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी. एक अपराधी नाबालिग़ था, जो 3 साल की सज़ा पूरी करने के बाद छूट चुका है बाक़ी 4 को फांसी की सज़ा सुनाई गई है.