सुनवाई के दौरान रो पड़ीं निर्भया की मां, जज से बोलीं- हमेशा दोषियों को सुना जाता है हमें नहीं

  • 1:34
  • प्रकाशित: फ़रवरी 12, 2020
पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के माता-पिता और तिहाड़ जेल की नई डेथ वारंट जारी करने की याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान दोषियों के वकील एपी सिंह, निर्भया की मां, निर्भया की मां के वकील, तिहाड़ जेल के वकील पहुंचे. तिहाड़ जेल ने भी डेथ वारंट जारी करने की याचिका लगाई. कोर्ट में निर्भया (Nirbhaya) की मां अदालत में रो पड़ी. वह दोनों हाथों को जोड़कर जज से कहा कि इंसाफ के लिए मैं कई सालों से अदालत के चक्कर लगा रही हूं. आज कुछ फैसला करें. निर्भया के पिता ने कहा इनको वकील देना आज की तारीख में अन्याय होगा. जज ने कहा कि नियम के हिसाब से वकील देना होगा. इसके बाद निर्भया के पिता ने कहा हम इंसाफ चाहते हैं.

संबंधित वीडियो