2012 के निर्भया मामले में कल दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से डेथ वारंट जारी कर दिया गया है. 22 जनवरी की सुबह 7 बजे चारों दोषियों को फांसी होनी है. हालांकि दोषियों के पास क्यूरेटिव पिटिशन देने का मौका है लेकिन बताया जा रहा है कि सरकारी तैयारी शुरू हो गई है. 7 साल पहले की वो खौफ़नाक़ याद बेचैन कर देती है. भयानक दरिंदगी भरा सामूहिक बलात्कार हत्याकांड हुआ था, जिससे पूरा देश ही सिहर गया था. उसके बाद प्रदर्शनों का शुरु हुआ सिलसिला थमा था कुछ उमीदों और दावों के बाद लेकिन बावजूद इसके बलात्कार जैसे अपराध कम नहीं हुए.