कोविड के खिलाफ बिहार में रविवार से 15 मई तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा, मॉल, सिनेमाघर, पार्क बंद रहेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में आज 8690 मामले सामने आए हैं. लिहाजा निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कन्टेनमेंट ज़ोन बनाए जा रहे हैं. लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था राज्य सरकार रहेगी. आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट समय पर दी जाएगी. अभी पेंडिंग मामले की शिकायत हैं.