बचे साबुन को रीसाइकिल कर जरूरतमंद बच्‍चों में बांटता है यह एनजीओ

  • 4:32
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2015
25 साल की एक अमेरिकी महिला एरिन ज़ैकिस ने सुंदरा नाम के एक एनजीओ की नींव भारत में डाली। बड़े बड़े होटलों में जो साबुन बच जाता है, यह एनजीओ उसे इकट्ठा करके रीसाइकिल करता है और उसे जरूरतमंद बच्चों में बांटता है। इसे शुरू करने के पीछे एक किस्सा है।