नेपाल इस समय खून, आंसू और गुस्से से उबल रहा है। प्रधानमंत्री ओली ने चीन जैसा मॉडल अपनाने की कोशिश की और सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप और X समेत 26 प्लेटफ़ॉर्म बंद कर दिए गए। इससे जेनरेशन ज़ी की रोज़ी-रोटी और आज़ादी पर सीधा वार हुआ। कॉलेज स्टूडेंट्स, एक्टिविस्ट्स और इन्फ्लुएंसर्स ने विद्रोह छेड़ दिया। नेपाल की संसद से लेकर सड़कों तक आंदोलन फैल चुका है। सवाल यही है—क्या नेपाल चीन की राह पर चल पड़ा है? या लोकतंत्र बचा पाएगा? पूरी कहानी देखें इस वीडियो में।