पहले अमित शाह, फिर राजनाथ सिंह और अब विदेश मंत्री एस जयशंकर....सबने अपने बयान में PoK के संदर्भ में अपना मत साफ कर दिया है. अमित शाह ने तो संसद में कहा जब सरकार जम्मू-कश्मीर की बात करती है तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अक्साई चिन और पाक अधिकृत कश्मीर सब ही के बारे में बात करती है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाक से जब बात होगी तो पीओके पर ही होगी. और अब जयशंकर का ये कहना कि एक दिन PoK हमारा भौगोलिक हिस्सा होगा. आज की ख़बरों की ख़बर में हम पूछते हैं ये तीन सवाल. 1.) क्या कश्मीर को लेकर फ्रंटफ़ुट पर आई सरकार? 2.) योजना क्या है? क्या होगा अगला कदम? 3.) क्या पाकिस्तान के हाथ से फिसल रहा है पीओके?