जब जब देश में प्याज की कीमत बढ़ती हैं, सरकार कहती हैं कि डिमांड और सप्लाई की गड़बड़ की वजह से ऐसा हो रहा है, लेकिन जब डिमांड से ज्यादा सप्लाई हो और फिर दाम ना गिरें तो फिर क्या कहेंगे? सवाल यह भी है कि देश में प्याज के संकट को रोकने के लिए उस केंद्र सरकार ने क्या किया? न्यूज़ प्वाइंट में आज इन्हीं सवालों पर खास नज़र...