दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश में जुटा है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री लगातार दो दिनों में दो कड़े बयान दे चुके हैं, लेकिन विपक्ष संसद में बहस और प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़ा है। दरअसल कांग्रेस और बीएसपी दोनों ही इस मामले पर दोतरफा हमले कर रही है, क्योंकि गौरक्षकों की गुंडागर्दी और दलितों पर लगातार हो रहे हमले से देश भर के दलितों में ज़बर्दस्त नाराज़गी है। वहीं इन सभी पार्टियों की नजर आने वाले यूपी और पंजाब के चुनावों पर भी है। न्यूज प्वाइंट में देखें इसी मुद्दे पर खास चर्चा...