न्यूज प्वाइंट : क्यों फेल हुए ग्रिड?

  • 37:32
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2014
साल 2012 में 30 और 31 जुलाई को नॉर्दर्न ग्रिड ठप्प हो गया था, जिसकी वजह से देश ने आजादी के बाद का सबसे बड़ा बिजली संकट झेला और मानो आधा देश अंधेरे में डूब गया। अब सीएजी ने इस घटना पर अपनी ऑडिट रिपोर्ट जारी कर इस संबंध में कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। न्यूज प्वाइंट में आज इस रिपोर्ट की नजर से ग्रिड के फेल होने की वजह जानने की एक कोशिश....

संबंधित वीडियो