न्यूज प्वाइंट : जेटली को घेरने उतरे कीर्ति आजाद

  • 42:29
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2015
संसद में इस तरह का नजारा शायद ही कभी देखने को मिला हो कि सरकार का एक वरिष्ठ मंत्री किसी मामले की सफाई के दौरान विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करता है और जवाब में विपक्ष नहीं, बल्कि अपनी ही पार्टी का कोई सांसद उठकर सवाल करता है और मंत्री को घेरने की कोशिश करता है। पूरी बात वित्तमंत्री अरुण जेटली और कीर्ति आजाद की हो रही है। इसी मसले पर आज का न्यूज प्वाइंट...

संबंधित वीडियो