संसद में इस तरह का नजारा शायद ही कभी देखने को मिला हो कि सरकार का एक वरिष्ठ मंत्री किसी मामले की सफाई के दौरान विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करता है और जवाब में विपक्ष नहीं, बल्कि अपनी ही पार्टी का कोई सांसद उठकर सवाल करता है और मंत्री को घेरने की कोशिश करता है। पूरी बात वित्तमंत्री अरुण जेटली और कीर्ति आजाद की हो रही है। इसी मसले पर आज का न्यूज प्वाइंट...