अमेरिका की जेल में बंद आतंकी डेविड हेडली मुंबई हमलों के साथ ही आतंक को लेकर कई बड़े खुलासे कर रहा है। आतंकी हेडली ने तीसरे दिन पूछताछ के दौरान लश्कर की साज़िश को लेकर कई नई जानकारियां दीं। हेडली से लश्कर को लेकर कई सवाल पूछे गए। हेडली ने इशरत को आतंकवादी बताया। इसी मुद्दे पर देखें न्यूज प्वाइंट।