हैदराबाद में खुदकुशी करने वाले पीएचडी के छात्र रोहित वेमुला को क्या इतना मजबूर कर दिया गया कि उसके पास सिवाय खुदकुशी करने के कोई रास्ता नहीं बचा। आरोपों के मुताबिक, रोहित समेत पांच छात्रों को सस्पेंड कराने के पीछे बंडारु दत्तात्रेय को जिम्मेदार माना जा रहा है। साथ ही मानव संसाधन मंत्रालय ने भी 6 हफ्ते में 5 चिट्ठियां भेजकर कार्रवाई का दबाव बनाया। न्यूज़ प्वाइंट में देखें इस मामले में हुए नए खुलासों पर खास चर्चा...