कांग्रेस ने 30 पन्ने की एक बुकलेट जारी कर मोदी सरकार के अब तक कार्यकाल में कई मुद्दे पर उसके पुराने रुख में आए बदलाव को रेखांकित किया। तो सवाल यह कि क्या मोदी सरकार के वादे और इरादे बदल रहे हैं या फिर कांग्रेस उससे हिसाब मांगने में जल्दी कर रही है। करेंगे चर्चा न्यूज़ प्वाइंट में....