मदीना की पवित्र धरती पर एक आवाज़ गूंजी — “अल्लाह, मेरे प्रेमानंद महाराज को जल्द सेहतमंद कर दे।” यह आवाज़ थी प्रयागराज के सूफियान अहमद की, जिन्होंने मज़हब की सीमाओं से ऊपर उठकर इंसानियत की मिसाल पेश की। कुछ दिन पहले सूफियान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे मदीना की मस्जिद ए खिज्र के बाहर खड़े होकर संत प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ करते दिखे। वीडियो ने पूरे देश में चर्चा छेड़ दी — कोई उनकी तारीफ कर रहा था तो कोई सवाल उठा रहा था। अब सूफियान ने वह वीडियो अपने सोशल मीडिया से हटा दिया है, लेकिन वजह डर नहीं बल्कि नियमों का सम्मान है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसे क्यों हुआ की वीडियो डिलीट करनी पड़ी।