MUDA Case में नया मोड़, Siddaramaiah की पत्नी की MUDA और Karnataka CM को चिट्ठी

  • 3:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

MUDA Scam update: कर्नाटक के मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण यानी MUDA केस में नया मोड़ सामने आया है, सिद्धारमैया की पत्नी ने MUDA को ज़मीन वापस सौंपने की पेशकश की है, जिसे लेकर सिद्धारमैया की पत्नी ने MUDA और सीएम को पत्र भी लिखा है। सिद्धारमैया के खिलाफ इस मामले में ईडी के केस दर्ज करने के बाद उनकी पत्नी ने ये पेशकश की है। ये प्लॉट उन्हें MUDA द्वारा दिए गए । पार्वती ने MUDA को लिखे अपने पत्र में कहा कि वो मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा उनके पक्ष में निष्पादित 14 प्लॉट के दस्तावेजों को रद्द करके उन्हें वापस करना चाहती हैं। कृपया इस संबंध में जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाए।

संबंधित वीडियो