Karnataka News: MUDA Case में CM Siddaramaiah पर चलेगा मुकदमा! | Des Ki Baat

  • 30:52
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2024

 

Karnataka News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मुश्किल में आ गए हैं. उनके खिलाफ जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में केस चलेगा. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने आज इसकी आधिकारिक अनुमति दे दी है. सिद्धारमैया पर मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन के मुआवजे के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है. 26 जुलाई को राज्यपाल ने नोटिस जारी कर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से 7 दिन में जवाब मांगा था. 1 अगस्त को कर्नाटक सरकार ने राज्यपाल को नोटिस वापस लेने की सलाह दी और उन पर संवैधानिक शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.MUDA घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई है. आरोप के मुताबिक सिद्धारमैया ने MUDA अधिकारियों के साथ मिलकर महंगी साइट्स को धोखाधड़ी से हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए...केस चलाने की इजाजत देने के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है...बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज राज्यपाल के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसे लेकर कहा कि पूरा मंत्रिमंडल, पार्टी हाईकमान, सभी विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद मेरे साथ हैं.