Jhanvi Modi Kidnapping Case: राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी (Social Media Actress Jhanvi Modi) की किडनैंपिग केस(kidnappingcase) में नया मोड़ आया है. मामले की शुरुआती जांच और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इस नए मोड़ के बारे में जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें जाह्नवी मोदी एक मंदिर में शादी करती नजर आ रही है. यह वीडियो जोधपुर के किसी मंदिर का बताया जा रहा है.