फ्लाइट में कर्मचारियों बदतमीजी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

अब विमानों में कर्मचारियों के साथ अगर यात्री बदतमीजी करते हैं तो उन्हें यह महंगी पड़ेगी. जुलाई से विमान में उड़ान भरते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. उनकी बदतमीजी उनकी मुसीबत बन सकती है. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के सचिव राजीव नयन चौबे बताया कि हमने इसमें तीन कैटगरी का जिक्र किया. लेवल वन में 3 महीने लेवल टू में 6 महीने और लेवल 3 में 2 साल या उससे अधिक का बैन होगा. नेशनल नो फ्लाई लिस्ट को लेकर सिविल एवियशन रिक्वायरमेंट 2014 की कमियों को संशोधन के जरिए दूर किया जाएगा. यह फैसला शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी से बदतमीजी की घटना के बाद लिया गया है.

संबंधित वीडियो