AI की दुनिया में अमेरिका, यूरोप और चीन के बीच टकराव तेज़ हो गया है! पेरिस में हुए AI समिट में अमेरिकी उप-राष्ट्रपति JD Vance ने यूरोप को "ज्यादा रेगुलेशन मत लगाओ" की चेतावनी दी, वहीं चीन पर भी तगड़ा हमला बोला। यूरोप और चीन AI को कैसे कंट्रोल करना चाहते हैं? अमेरिका और ब्रिटेन ने AI एथिक्स स्टेटमेंट पर साइन क्यों नहीं किए? और AI सेक्टर में हो रही बिलियन्स की इन्वेस्टमेंट का असली खेल क्या है? जानिए इस एक्सप्लेनर में!