ऑटो सेक्टर अपने सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. हर तरह की गाड़ियों की बिक्री घटी है. लगातार आठवें महीने गाड़ियों की बिक्री गिरी है. सियाम- यानी सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटमोबाइल मैन्युफ़ैक्चरर्स की हालिया रिपोर्ट ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी कारों का उत्पादन घटा है. वहीं मारुति सुजुकी के चेयरमैन ने कहा है कि इसकी वजह सिर्फ जीएसटी नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में रोड टैक्स और कई राज्यों ने अपने कुछ नियमों में तमाम बदलाव किए हैं जिससे इस सेक्टर पर प्रतिकूल असर पड़ा है.