श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा आज से देश में 200 स्पेशल ट्रेनें शुरू हो गई हैं. रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले दिन 1.45 लाख लोग रेल यात्रा करेंगे. 30 जून तक के लिए करीब 26 लाख रेल टिकट बुक हो चुके हैं. NDTV ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नॉर्दन रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'यात्रियों के कंफर्म टिकट के बाद ही उन्होंने रेलवे स्टेशन पर एंट्री दी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर फ्लोर मार्किंग की गई है.'