ज्ञानवापी मामले को लेकर कोर्ट में नई याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में तीन प्रमुख मांग की गई है. जिसमें वजू के स्थान को शिफ्ट करने, नंदी के सामने दीवार को तोड़ने और शिवलिंग की लंबाई चौड़ने की माप की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा कि जहां शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है, उसे सुरक्षित रखा जाए और मुस्लिम पक्ष को नमाज़ में किसी तरह की दिक्कत न आए.