उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है कि 'तीन दशक से दिल्ली में हूं, अपने ही शहर में इतना डर कभी नहीं लगा. क्या हो गया है ये? कौन लोग हैं जो दिल्ली में आग लगा रहे हैं? बेहद दुखी और शर्मिंदा हूं आज, ये हमारी प्यारी दिल्ली है, देश की राजधानी है, इसे बचाना ही होगा.' मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं, उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि 'दिल्ली में हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में मैंने मानव संसाधन विकास मंत्री से बात की है. इस ज़िले में 24 फरवरी की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाएं.'