NEET UG Exam: क्या Hazaribagh में SBI के Locker से Paper Leak हुआ? देखिए NDTV की पड़ताल | Ranchi

 

NEET Paper Leak Case Update: इस पूरे मामले में ये बात साफ़ हो गई है कि पेपर रांची से पटना के बीच कहीं लीक हुआ. नीट का पेपर पहले हवाई जहाज़ से रांची भेजा गया और फिर वहां से ब्लूडार्ट कुरियर सर्विस से वो सड़क के रास्ते हज़ारीबाग में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के लॉकर में भेजा गया और फिर वहां से पटना. इसी दौरान पेपर किसी एक जगह से लीक हुआ. या तो एयरपोर्ट, या रास्ते में या फिर जब वो हज़ारीबाग में बैंक के लॉकर में रखा गया.

संबंधित वीडियो