NEET मेडिकल परीक्षा : हैदराबाद के मृणाल कुट्टेरी ने किया टॉप, 8.7 लाख छात्रों क्वालिफाई किया

  • 2:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2021
मेडिकल नीट की प्रवेश परीक्षा में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्रों में से 8 लाख 70 हजार छात्र पास हुए हैं, इनमें हैदराबाद की मृणाल कुट्टेरी ने टॉप किया है. कुट्टेरी ने कहा, "मैं कॉलेज टाइम के अलावा चार घंटे का कभी कभी पांच घंटे, मैं उससे ज्यादा कभी कर नहीं पाता था. मैं बहुत खुशकिस्मत था की मेरे फैमिली ने कभी भी मुझे नहीं कहा कि ज्यादा पढो."

संबंधित वीडियो