NEET Paper Leak Case: NEET पेपर लीक केस की अब तक की जांच को लेकर सीबीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर दिया है...सीबीआई जांच से पता चला है कि NEET-UG के पेपर से जुड़ी गड़बड़ी 5 मई की सुबह झारखंड के हज़ारीबाग़ के ओएसिस स्कूल से शुरू हुई...पंकज कुमार उर्फ आदित्य नाम का शख़्स पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड है...स्कूल के प्रिंसिपल, एंटीए कॉर्डिनेटर, सेंटर सुपरिटेंडेंट और वाइस प्रिंसिपल के साथ मिलकर पेपर चोरी किया गया...हज़ारीबाग़ के सेंटर में पेपर आने के कुछ मिनटों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल अवैध तरीके से कंट्रोल रूम में मास्टरमाइंड पंकज को भी अंदर ले गए...हाई टेक टूल्स के ज़रिए ट्रंक खोल कर पेपर चुराए गए...इन पेपर्स को 5 मई की सुबह सॉल्वर गैंग से सॉल्व कराया गया और जिन छात्रों ने पैसे दिए थे...उनसे शेयर किया गया...सीबीआई ने मास्टरमाइंड पंकज, स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल दूसरे सहयोगियों को गिरफ़्तार कर लिया है...सीबीआई ने अब तक 33 जगहों पर छापेमारी की है और 36 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है...15 गिरफ़्तारियां बिहार पुलिस ने की थीं, वे आरोपी भी सीबीआई की हिरासत में हैं...जिन छात्रों ने सॉल्व पेपर लिया उनकी पहचान करके भी कार्रवाई जा रही है...पटना से बरामद अधजले पेपर ही सबसे बड़ा सुराग बने...इन्हीं के ज़रिए सीबीआई की टीम हज़ारीबाग़ के सेंटर तक पहुंची.