सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस लोकुर ने कॉलेजियम में बदलाव की ज़रूरत बताई है. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं, सरकार सिफ़ारिशों पर बैठी रहती है. साथ ही ये भी कहा कि कॉलेजियम की सिफ़ारिशों को कोई रोक कर नहीं बैठ सकता, सरकार भी नहीं. इसलिए ऐसा मैकेनिज़्म होना चाहिए, जिसमें टाइमलाइन तय की जा सके.