असम में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई लाख लोगों की जिंदगी प्रभावित हुईं है. भारी बारिश से असम के तीन जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं. राज्य में कई प्रमुख स्टेशन पानी में डूब चुके हैं. इस बार असम में आई बाढ़ से अपना विकराल रूप दिखाया है. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है, ताकि लोगों को जल्द सुरक्षित जगह पहुंचाया जा सके. वहीं खाने-पीने की चीजों को हेलीकॉप्टर से ड्रॉप किया जा रहा है.