NDTV Sting Operation: भोपाल के VVIP इलाकों में नशे का कारोबार, कैसे धड़ल्ले से बेचे जा रहे ड्रग्स

  • 53:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

 

NDTV Sting Operation: भोपाल में देश की सबसे बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भांडाफोड़ (Bhopal Drug Factory Busted) हुआ है, जिसके बाद एनडीटीवी ने भोपाल की गलियों में स्टिंग ऑपरेशन किया. पुराने भोपाल के इतवारा से लेकर नए भोपाल में 74 बंगले, जहां मंत्री और आईएएस अधिकारी रहते हैं. पॉश बिट्टन मार्केट इलाका भी नशे के बारोबार की जद में है. भोपाल की सड़कों पर खुल्लम खुल्ला ड्रग्स का कारोबार चल रहा है. पुलिस के सामने से होते हुए यह ड्रग्स भोपाल के पॉश इलाकों से लेकर पुराने शहर की तंग गलियों में बिक रही है.

संबंधित वीडियो