गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पंड्या की 26 मार्च 2003 को हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हत्या के साजिश की आशंका जताई गई थी. कुछ लोगों को सजा भी मिल चुकी है. लेकिन हरेन पंड्या का परिवार इस इंसाफ से खुश नहीं है. उनका मानना है कि हरेन पंड्या की हत्या एक राजनीतिक साजिश थी. इस बीच सोहराबुद्दीन शेख कथित फर्जी मुठभेड़ कांड के एक गवाह ने शनिवार को एक निचली अदालत को बताया कि सोहराबुद्दीन ने गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पंड्या की हत्या की थी. गवाह ने दावा किया कि गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा ने पंड्या की हत्या के कथित आदेश दिए थे. इसके बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आता दिख रहा है. मामले पर NDTV ने नवंबर 2007 में एक स्पेशल रिपोर्ट दिखाई थी.