Child Trafficking: खबरों की खबर में हमने तीन दिन पहले आपको दिल्ली की एक सनसनीखेज खबर दिखाई थी...जिसमें हमने आपको बताया था कि कैसे दिल्ली में नवजात बच्चों को बेचा जा रहा है...कैसे 5 से 10 लाख रुपये में बच्चे खरीदे जा रहे हैं...आखिर ये कौन लोग हैं...बच्चा चोर गिरोह कैसे काम करता है...हमारी इस रिपोर्ट में देश के जिन शहरों का जिक्र है- उनमें दो शहर उत्तर प्रदेश के भी हैं.