एनडीटीवी अपने 'रोड टू सेफ्टी कैंपेन' के जरिए भारत की सड़कों को सुरक्षित बनाने की मुहिम चला रहा है। भारतीय लॉ कमिशन के हिसाब से अगर हम देखें, तो 50 फीसदी लोग जिनकी सड़क हादसों में मौत हो जाती है, उनकी जान बचाई जा सकती थी, पर कैसे... देखिए हमारा यह खास कार्यक्रम।