मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा रेटिंग (TV Ratings) में हेरफेर के लिए रिपब्लिक टीवी और दो अन्य चैनलों के खिलाफ जांच का ऐलान करने के बाद, एक व्यक्ति ने खुलासा किया है कि उसे कुछ चैनलों को देखने के लिए मंथली पेमेंट मिल रहा था. उसके घर में व्यूवरशिप की जांच के लिए "पीपुल मीटर" लगा था. यह व्यक्ति उन तीन गवाहों में से एक है जिसको पुलिस के मुताबिक चैनलों ने रिश्वत दी थी. उससे यह भी कहा था कि उसके घर पर लगा मीटर उसके बिलों की देखभाल करेगा और उसके डीटीएच को अपने आप रिचार्ज कर देगा.