NDTV रामायण क्विज : भगवान राम की सास का नाम क्या था? इस सवाल का जवाब देकर बनें विनर

  • 1:03
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2024
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस भव्य आयोजन की एनडीटीवी पर खास कवरेज हो रही है. साथ ही एनडीटीवी नेटवर्क पर टीवी सीरियल रामायण के कलाकार अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया रामकथा सुनाएंगे. इसके साथ ही रामायण क्विज में सवाल भी पूछे जाएंगे. आज का सवाल है कि भगवान राम की सास का नाम क्या था? क्विज विजेता का नाम हर रोज रात 9 बताया जाएगा. जवाब देने के लिए 7703835174 पर व्हॉट्सऐप करें

संबंधित वीडियो