Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरण के मतदान हो चुके हैं. देश के कई राज्यों में सभी सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. देश में जनता किन मुद्दों पर इस चुनाव में वोट कर रही है इसे जानने के लिए NDTV खास शो 'बैटलग्राउंड' लेकर आया था. हमारे शो की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई थी. कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के बाद हम दिल्ली पहुंचे जहां यह 'बैटलग्राउंड' का दूसरा शो है. इस शो के माध्यम से एनडीटीवी ने जानना चाहा है कि 2024 के इस ऐतिहासिक चुनाव का परिणाम कैसा होगा. क्या इसका परिणाम ऐतिहासिक होगा, रूटीन होगा या बदलाव वाला होगा. इस कार्यक्रम में पॉलिटिकल एनालिस्ट नीरजा चौधरी, CSDS लोकनीति से संजय कुमार और संदीप शास्त्री और राजनीतिक विश्लेशक अमिताभ तिवारी ने हिस्सा लिया.