NDTV 18 Ka Vote: पूर्व राजनयिक Taranjeet Singh Sandhu ने बताया पंजाब में बीजेपी की कैसी है चुनावी तैयारी

NDTV 18 Ka Vote: पूर्व राजनयिक तरनजित सिंह संधू (Taranjeet Singh Sandhu) इस बार पंजाब की अमृतसर (Amritsar, Punjab) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में एनडीटीवी के अरुण सिंह ने उनसे बीजेपी की रणनीति और चुनावी माहौल पर बात की.

संबंधित वीडियो