क्या महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन खतरे में है? यह सवाल एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात की अटकलों से खड़ा हुआ है. हालांकि, एनसीपी ने ऐसी किसी भी मुलाकात की बात से इनकार किया है और इसे सिर्फ अफवाह बताया है. मुलाकात की बात पूरी तरह गलत है. वहीं, इस मुद्दे पर सवाल किए जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हर बात सार्वजनिक नहीं कर सकते.