प्राइम टाइम : यूपी के मदरसों में जल्द ही NCERT सिलेबस

  • 39:58
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2017
उत्तर प्रदेश के आलिया यानी हाईस्कूल स्तर तक मदरसो के सिलेबस में बदलाव करते हुए प्रदेश सरकार ने ncert की किताबें शामिल करने को म़जूरी दे दी है. इस तरह शिक्षा के स्तर पर यूपी मदरसो की तस्वीर बदलने की कवायद बोर्ड की तरफ से शुरू हो गई है. इसके बाद जल्द की कुरान और मजहबी किताबों के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा की किताबे भी मदरसो में दिखेगी. यानी अब गणित और विज्ञान जैसे विषय अनिवार्य होगें. अभीतक हाई स्कूल के बाद गणित ,इतिहास ,भूगोल और साइंस वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ाए जाते हैं.

संबंधित वीडियो