उत्तर प्रदेश में दो हजार से ज्यादा मदरसों में 10वीं कक्षा और उससे ऊपर की पढ़ाई के लिए गणित और विज्ञान की एनसीईआरटी की किताबें जल्दी ही नजर आएंगी. राज्य सरकार ने एनसीईआरटी की किताबों को मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. यानी अब कुरान और अन्य महजबी किताबों के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा की
एनसीईआरटी की किताबें भी उर्दू में पढ़ाई जाएंगी.