मुंबई में ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB आज फिर अभिनेत्री अनन्या पांडे से पूछताछ कर रही है. NCB ने आज उन्हें 11 बजे ही बुलाया था लेकिन वो 3 घंटे से ज़्यादा की देरी से NCB दफ़्तर पहुंचीं हैं. अनन्या से कल भी NCB ने दो घंटे तक पूछताछ की थी. क्रूज़ ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार आर्यन ख़ान के व्हाट्सऐप चैट में अनन्या का भी नाम है. इसी सिलसिले में NCB उनके पूछताछ कर रही है.