छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है. साथ ही जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है. दरअसल, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ (Naxal Encounter on Chhattisgarh-Telangana border) हुआ, जिसमें जवानों ने 7 नक्सली को मार गिराया है. साथ ही जवानों ने मौके से एक-47, इंसास राइफल समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.