एनसीबी नेता नवाब मलिक ने आयकर छापों पर कहा कि बंगाल और महाराष्ट्र को छोड़कर एजेंसियां कहां सक्रिय नजर आती है, हमने महाराष्ट्र में जब से सरकार बनाई उसके बाद से छटपटाहट है. सभी संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोगों को डराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड हमेशा से ही सॉफ्ट टारगेट रहा है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के जरिये बड़े पैमाने की पब्लिसिटी भी हासिल होती है.