Navratri 2024: हिन्दू धर्म में नवरात्रि का बहुत खास महत्व है. शक्ति स्वरूप माँ दुर्गा की साधना और अराधना से पूरा देश सराबोर दिखता है। वैसे तो देवी माँ की पूजा पूरे साल होती है, लेकिन हिन्दू पंचांग के अनुसार अश्विन मास में नौ दिनों तक माँ के नौ रुपों की उपासना होती है.