दुनिया का बेहतरीन लड़ाकू विमान राफेल अब जल्द ही भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगा. समझौते के तहत फ्रांस से राफेल की पहली खेप साल 2019 तक और सभी 36 विमान अगले साढ़े पांच सालों में वायुसेना में शामिल हो जाएंगे. ये लड़ाकू विमान नवीनतम मिसाइल और शस्त्र प्रणालियों से लैस हैं और इसमें भारत के हिसाब से परिवर्तन किये गए हैं.