फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भारत पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर पहले उनका विमान जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है, जहां राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति मैक्रों पिंक सिटी की सैर पर निकल गए. सबसे पहले वे आमेर फोर्ट जाएंगे और वहां शिल्पकारों, भारत-फ्रांसीसी सांस्कृतिक परियोजनाओं के हितधारकों के साथ-साथ छात्रों से बातचीत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे और दोनों नेता जंतर-मंतर सहित गुलाबी शहर के कुछ स्थलों का एक साथ दौरा करेंगे. इसके बाद दोनों नेता गहन द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, और फिर हवाई जहाज में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.