'मानव तस्करी' की आशंका के कारण फ्रांस ने 300 भारतीय यात्रियों को लेकर जा रहे विमान को रोका

  • 3:49
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2023
फ्रांसीसी पुलिस ने "मानव तस्करी" (Human Trafficking) के शक में 300 से अधिक भारतीय यात्रियों को लेकर निकारागुआ जाने वाले विमान को रोक दिया है. रोके गए विमान को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस विमान में सवार 13 नाबालिग बच्चे ऐसे हैं जिनका साथ कोई वयस्क नहीं है. यानि इनके साथ कोई वयस्क यात्रा नहीं कर रहा है. इनमें 21 महीने से लेकर 17 साल तक के बच्चे शामिल हैं. 

संबंधित वीडियो